देश

शरीर के हर अंग पर कैसे अटैक करता है जानलेवा प्रदूषण

नई दिल्ली
AQI यानी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 400 से अधिक हो और उसमें लगातार 2 घंटे भी रहना पड़े तो आपको घुटन साफ महसूस होने लगेगी। इस वक्त तो दिल्ली-एनसीआर के कई शहरों का AQI 600 के पार पहुंच चुका है। पलूशन की वजह से दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी तक घोषित कर दी गई है। इस खतरनाक हवा ने कई लोगों को बीमार कर दिया है। अस्पतालों में सांस के मरीज ही नहीं, बल्कि कई दूसरी बीमारियों के मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। हार्ट अटैक से लेकर स्किन की खतरनाक बीमारियों के लिए जिम्मेदार है यह खतरनाक प्रदूषण। ऐसे में हम आपको विस्तार से बता रहे हैं कि आखिर हमारे शरीर के हर अंगर पर इस जानलेवा प्रदूषण का कैसा असर पड़ता है…

1. दिमाग को ऑक्सिजन कम मिले तो स्ट्रोक का खतरा

2. आंखों की रेटिना प्रदूषण की वजह से खराब हो सकती है, ड्राइनेस की भी शिकायत

3. फेफड़ों के विकास में रुकावट आने से दमा होने का डर

4. हार्ट की पंपिंग पर पड़ता है असर, बुजुर्गों को हार्ट अटैक का खतरा

5. लिवर पर भी प्रदूषण का असर पड़ता है, डिहाइड्रेशन, डायरिया और पीलिया का रिस्क

6. स्किन पर आ जाते हैं रैशेज, बाल भी झड़ने लगते हैं, डार्क स्पॉट्स और रेडनेस हो सकती है

7. प्रदूषक तत्व खून की नली में जम जाएं तो ब्लड सर्कुलेशन को प्रभावित करते हैं
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment