देश

PWD में आत्महत्या : ठेकेदार अवधेश मामले की रिपोर्ट प्रमुख सचिव को सौंपी

 वाराणसी                                                                                                       
वाराणसी में ठेकेदार अवधेश चंद्र श्रीवास्तव की आत्महत्या के मामले में जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी को सौंप दी है। रिपोर्ट में दोषी पाये गये सहायक अभियंता, अवर अभियंता, लेखाकार सहित पांच के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की गई है।

साथ ही अन्य वरिष्ठ अधिकारियो को जिम्मेदारी के निर्वहन में शिथिलता बरतने का दोषी बताते हुए उनके खिलाफ भी कार्रवाई की संस्तुति की गई है।

सचिव समीर वर्मा के नेतृत्व वाली जांच टीम ने विभाग में इस तरह की अनियमितताएं बरतने का जिक्र करते हुए इसे ठीक किये जाने का सुझाव दिया है। रिपोर्ट में जिक्र है कि वाराणसी महिला चिकित्सालय में ठेकेदार को 100 बेड का मातृत्व वार्ड बनाने का काम मिल था, जिसकी लागत 19 करोड़ रुपये है।

ठेकेदार को करीब 11 करोड़ का भुगतान हो चुका है। 48 लाख का एक भुगतान जिसे जेई, एई ने पास कर दिया था, उसे एक्सईएन ने रोक दिया था। कारण बिल का मेजरमेंट बुक वर्क नहीं किया गया था।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment