देश

बॉलीवुड फिल्म के लिए गाना गाने के बाद रानू मंडल बोलीं- मेरे जीवन पर एक फिल्म बन सकती है

 नई दिल्ली        
सोशल मीडिया से स्टार बनीं रानू मंडल को आज कौन नहीं जानता। रेलवे स्टेशन पर गाना गाने वालीं रानू ने हाल ही में बॉलीवुड फिल्म तक के लिए गाना गा दिया है। पॉपुलर होने के बाद रानू ने खुद को लेकर कुछ बातें बताई हैं। रानू ने बताया कि करीब 60 साल पहले वे एक अच्छे परिवार में पैदा हुई थी। दुभार्ग्य से वे अपने माता-पिता से अलग हो गईं। बाद में उन्होंने एक रसोइये से शादी की, जो मरहूम बॉलीवुड स्टार फिरोज खान के यहां काम करते थे। उनके साथ वे पश्चिम बंगाल से मुंबई आ गई। लेकिन उसके बाद उनके परिवार में 'दरार' उभरने लगे और इसी के साथ ही जीवन-यापन के लिए उनका संघर्ष भी बढ़ गया। 

बता दें कि रानू ने आईएएनएस से मुंबई से बात की, जहां उन्होंने अपने तेजी से बढ़ते फैन्स बेस के साथ फेसबुक लाइव सेसन खत्म किया था। उन्होंने कहा, 'मेरे जीवन की कहानी बहुत लंबी है। मेरे जीवन की कहानी पर एक फिल्म बन सकती है। यह एक खास फिल्म होगी।'

महज कुछ ही हफ्तों पहले की बाद है, जब उनका एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हुआ था, जिसमें वह लता मंगेशकर के सदाबहार गाने 'एक प्यार का नगमा है' को रेलवे प्लेटफार्म पर गा रही थी। 

इस वीडियो पर कई चैनलों और म्यूजिक कंपोजरों का ध्यान गया, जिसमें हिमेश रेशमिया भी शामिल थे, जिन्होंने उन्हें प्लेबैक सिंगर के रूप में बॉलीवुड में लांच करने की पेशकश की। उन्होंने रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' के एक एपिसोड की भी रिकार्डिंग की। 

उन्हें अभी सफलता का स्वाद मिल रहा है, लेकिन वायरल वीडियो से पहले उनकी जिन्दगी कुछ और ही थी। 

वह याद करते हुए कहती हैं, ' फुटपाथ पर पैदा नहीं हुई थी। मैं एक अच्छे परिवार से थी, लेकिन यह मेरी नियति थी, जब मैं अपने माता-पिता से केवल छह महीने के उम्र में अलग हो गई।”
 
रानू कहतीं हैं, 'हमारे पास घर था। लेकिन आप जानते हैं कि उसे चलाने के लिए लोगों की जरूरत होती है। कई दिन अकेलेपन के थे। मैंने बहुत संघर्ष किया, लेकिन हमेशा से मेरा भगवान में भरोसा था। मैं परिस्थितियों के मुताबिक गाना गाती थी। यह ऐसा नहीं था कि मुझे गाना गाने का मौका दिया गया, बल्कि मुझे गाना गाने से प्यार था, इसलिए मैं गाना गाती थी।'

उन्होंने याद करते हुए कहा, 'मैं लता मंगेशकर के गाने सीखती थी। उन्होंने मुझे नहीं सिखाया, लेकिन मैंने रेडियो और कैसेट से सीखा।'

रानू ने बताया, 'हम शादी के बाद पश्चिम बंगाल से मुंबई शिफ्ट हो गए। मेरे पति फिल्मस्टार फिरोज खान के घर में रसोइया थे। उस समय उनका बेटा फरदीन कॉलेज में था। वे हमारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार करते थे, अपने परिवार के सदस्यों की तरह।'

सोशल मीडिया स्टार बनने पर रानू ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं और बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं। बात यह है कि मुंबई में संगीत की सुविधाएं मेरे लिए बहुत मायने रखती है। वे महत्वपूर्ण हैं। मेरे घर से मुंबई आना और फिर हवाई जहाज से लौटना भी कठिन है। अच्छा होता अगर मुंबई में मेरा एक घर होता। लेकिन मुझे इसके लिए सोचने की जरूरत नहीं है। भगवान हैं।'

ऐसी खबरें थी कि सुपरस्टार सलमान खान ने उन्हें एक फ्लैट गिफ्ट किया है, तो रानू ने कहा कि ये सब खबरें गलत हैं। रानू ने कहा, 'मैं अभी तक सलमान से नहीं मिली हूं। लेकिन उनकी फिल्म 'तेरे नाम' बहुत अच्छी फिल्म थी।'

अपनी सुरीली आवाज और इंटरनेट की बदौलत उन्हें लोगों से बहुत सारे ऑफर्स मिल रहे हैं। अब यह उन पर है कि वे आगे क्या करना चाहती हैं।
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment