खेल

पहला टी20- बारिश ने पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार से बचाया

सिडनी 
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच की ताबड़तोड़ पारी पर बारिश ने पानी फेर दिया जिससे पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज में रविवार को खेला गया पहला मुकाबला बेनतीजा रहा। बारिश से प्रभावित मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पाकिस्तान ने 15 ओवर में पांच विकेट पर 107 रन बनाए। इसके बाद डकवर्थ लुइस प्रणाली से ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 119 रन का लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 3.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 41 रन बना लिए थे। इस दौरान फिंच काफी आक्रामक रहे जिन्होंने 16 गेंद की नाबाद पारी में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 37 रन बनाए। पिछले तीन मैचों में अपना विकेट गंवाये बिना कुल 217 रन बनाने वाले वॉर्नर ने इस दौरान चार गेंद में दो रन (नाबाद) बनाए। बारिश के कारण आगे का खेल संभव नहीं हुआ और मैच को बेनतीजा घोषित कर दिया गया। फिंच ने कहा, ‘यह निराशाजनक है लेकिन आप मौसम के बारे में बहुत कुछ नहीं कर सकते। हमने वास्तव में अच्छा खेला। उन्हें 15 ओवर में 107 रन पर रोकना एक शानदार प्रयास था और फिर लक्ष्य को हासिल करने के लिए हम सही तरीके से आगे बढ़े।’ 

11 गेंद से रह गया नतीजा 
मैच में अगर 11 गेंद का खेल और हो जाता तो इसका नतीजा निकल जाता। दोनों टीमों की पारी के बीच 20 मिनट का ब्रेक लिया गया जो ऑस्ट्रेलिया को महंगा पड़ा। फिंच ने कहा, ‘आप ओवर को कम करने के बाद भी पारी के बीच में 20 मिनट का ब्रेक रख रहे हैं, इसका कोई मतलब नहीं निकलता है लेकिन यह नियमों का हिस्सा है और आप इसमें कुछ नहीं कर सकते।’ 

आजम का दमदार प्रदर्शन 
श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में 3-0 की हार के बाद पाकिस्तान की टीम इस सीरीज में नए कप्तान बाबर आजम के नेतृत्व में मैदान पर उतरी। आजम ने टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 38 गेंद की पारी में नाबाद 59 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान पांच चौके और दो छक्के लगाये। टी20 में आजम का यह 11वां अर्धशतक है। आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने आजम के अलावा सिर्फ मोहम्मद रिजवान ही कुछ संघर्ष कर सके। उन्होंने 33 गेंद में 31 रन बनाये। सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को कैनबरा में खेला जाएगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment