बिलासपुर ने जीती राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता

बिलासपुर
एनआइएस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने बताया कि तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सुखरीपाली में 29 से 31 अक्टूबर तक किया गया। इसका फाइनल मैच रात्रि दो बजे चिंगराजपारा बिलासपुर और हरदाडीह (सीपत) के बीच खेला गया। एकतरफा मुकाबले में बिलासपुर ने हरदाडीह को 45-15 यानी 30 अंकों से हराकर खिताब अपने नाम किया। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बिलासपुर ने सरवानी (जांजगीर-चांपा) को एकतरफा मुकाबले में 37-17 से 20अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। विजेता बिलासपुर टीम को 10 हजार रुपये व ट्रॉफी, उपविजेता हरदाडीह टीम को सात हजार रुपये व ट्रॉफी दी गई।

चिंगराजपारा बिलासपुर के वीरेन्द्र कुशराम को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। उसे 1100 रुपये व ट्रॉफी पुरस्कार के रूप में प्रदान किया गया। विजेता टीम में गोविंदा (कप्तान), वीरेंद्र कुशराम, रजनीश कैवर्त, चुम्मन, मुकेश केंवट, घनश्याम, दुर्गेश साहू शामिल थे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment