रायपुर
5 से लेकर 15 नवंबर तक केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस हल्ला बोल की तैयारी कर रही है। छत्तीसगढ़ से केन्द्र के खिलाफ आवाज को बुलंद करने के लिये पूर्व केन्द्रीय मंत्री भक्त चरण दास को छत्तीसगढ़ का पयर्वेक्षक बनाया गया है। यद्यपि कार्यक्रम की रूपरेखा को अभी अंतिम रूप दिया जाना है।
इधर एआईसीसी ने आंदोलन की तैयारी के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में तैयारी की समीक्षा शुरू कर दी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरणदास को छत्तीसगढ़ का आब्जर्बर बनाये गये हैं। भक्त चरण दास छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं की बैठक लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे।एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया के साथ छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षक पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्तचरण दास 3 नवम्बर रविवार को रायपुर में बैठक लेंगे। दोनों नेता प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्षों प्रदेश कांग्रेस के महामंत्रियों विधायकों और जिला कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक लेंगे। बैठक में 5 से 15 नवंबर तक केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।