देश

राष्ट्रपति कोविंद ने छठ पूजा की शुभकामनाओं के साथ दिया यह संदेश

नई दिल्ली
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शनिवार को छठ पूजा के लिए नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'छठ पूजा के शुभ अवसर पर आप सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। आइए हम, छठ पूजा पर भगवान सूर्य, नदियों और धरती मां के प्रति अपनी आस्था प्रकट करें। मेरी ये ही कामना है कि यह पर्व हम सभी के जीवन में खुशहाली लाए और साथ ही हमें प्रकृति का सम्मान करने के लिए प्रेरित करे।

बता दें कि गुरुवार से शुरू हुए इस त्योहार को पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। हर साल, त्योहार सूर्य की स्थापना के साथ शुरू होता है और उगते सूरज के साथ समाप्त होता है। इस वर्ष, छठ पूजा 13 नवंबर की शाम से 14 नवंबर की सुबह तक मनाई जाएगी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment