देश

सराफ को बचाने में मारे गए कमलेश के परिजनों को सपा अध्यक्ष देंगे दो लाख की मदद, निकला कैंडल जुलूस 

सारनाथ (वाराणसी)
वाराणसी में सारनाथ के भसौड़ी में 25 अक्तूबर की शाम सराफा व्यापारी को लूट से बचाने में बदमाशों की गोली से मारे गए कमलेश यादव के परिजनों को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव दो लाख रुपये की मदद देंगे। कमलेश को श्रद्धांजलि देने मंगलवार को उनके घर पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद मोहन गुड्डू यादव ने अखिलेश यादव की ओर से उक्त जानकारी परिवार वालों को दी। कमलेश के घर जुटे सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी और हत्यारों की चार दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने से रोष जताया। लोगों ने कमलेश के घर से घटनास्थल तक कैंडल मार्च निकालने के बाद आनंद मोहन गुड्डू ने कहा कि यह हत्या कोई सामान्य हत्या नहीं है। कमलेश यादव ने अपराध को रोकने के लिए अपनी जान गवाई है। प्रदेश सरकार को पीड़ित परिजनों के साथ न्याय करते हुए तत्काल हत्यारों की गिरफ्तारी, परिवार को पच्चीस लाख मुआवजा, पत्नी को सरकारी नौकरी और आवास देना चाहिए। 

गुड्डू ने कहा कि अभी तक की कार्रवाई से सरकार की भेदभाव की नीति उजागर होती है। कोई प्रशासनिक अधिकारी पीड़ित परिवार से मिलने तक नहीं आया। इसे लेकर समाजवादी पार्टी वाराणसी संगठन ने अखिलेश यादव जी को अवगत कराया तो तत्काल दो लाख की सहायता राशि पीड़ित परिवार को देने का ऐलान किया। जिला अध्यक्ष डॉ पीयूष यादव ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा। इसी क्रम में कल जिलाधिकारी व एसएसपी वाराणसी से मिलकर पार्टी अपना मांग पत्र देगी। श्रद्धांजलि सभा वह कैंडल मार्च में पार्टी के जिला सचिव विवेक यादव, सिया राम यादव, विजय बहादुर यादव, लालचंद राजभर, साधु यादव (प्रधान) रमाशंकर कुशवाहा, (पूर्व प्रधान) महंगू राम,दयाराम मास्टर,अखिलेश यादव जिला पंचायत सदस्य, गौरव यादव, धर्मेंद्र सिंह सिंटू, BDC महंगू राम, संतोष, शशिकांत समेत हजारों ग्रामवासी एवं नेतागण मौजूद रहे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment