मुंगेली
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट के मनियारी सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होने विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होने मुंगेली से बायपास सड़क मार्ग के निर्माण कार्य प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होने बायपास सड़क मार्ग निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ यथाशीघ्र पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिये। बैठक में उन्होेने जिले के युवाओं को मंच प्रदान कर उन्हे सांस्कृतिक गतिविधियों में जोड़कर उनकी प्रतिभाओं को आगे लाने हेतु युवा महोत्सव आयोजन के संबंध में की जा रही तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि विकासखण्ड स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन 13 नवम्बर को विकासखण्ड मुंगेली, 14 नवम्बर को विकासखण्ड पथरिया, 15 नवम्बर को विकासखण्ड लोरमी में संपन्न होगा। महोत्सव में चयनित प्रतिभागी 29 नवम्बर को जिला स्तर पर आयोजित युवा महोत्सव में शामिल होंगे। उन्होने जिला स्तरीय युवा महोत्सव सामुदायिक भवन मुंगेली में आयोजित करने निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि नेशनल ट्राईबल डांस फेस्टिवल में नृत्य प्रतियोगिता की थीम विवाह, फसल कटाई, पारंपरिक त्यौहार और अन्य ओपन केटेगरी होगा। उन्होने नेशनल ट्राईबल डांस फेस्टिवल को पूरी गरिमा और उत्साह के साथ आयोजित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एचके शर्मा, वनमण्डलाधिकारी कुमार निशांत, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।