राजनीति

BJP-शिवसेना में और बढ़ी कड़वाहट, ऐन वक्त पर उद्धव ने रद्द की बैठक

मुंबई
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच बयानबाजी जारी है. इस बीच 50-50 के फॉर्मूले पर अड़ी शिवसेना ने बीजेपी के साथ आज होने वाली बैठक रद्द कर दी है. शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सरकार गठन को लेकर शाम 4 बजे दोनों दलों के बीच बैठक होने वाली थी लेकिन फडणवीस के बयान के बाद ठाकरे ने इसे रद्द कर दिया. मीटिंग में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर और शिवसेना के कई सीनियर लीडर हिस्सा लेने वाले थे. शिवसेना नेता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि सरकार गठन पर चर्चा को शुरू करने के लिए इस बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर और बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव के शामिल होने की उम्मीद थी.
 
शिवसेना की तरफ से सुभाष देसाई और संजय राउत हिस्सा लेने वाले थे. शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस  ने इससे पहले 50-50 फॉर्मूले की बात की थी. अब अगर सीएम कहते हैं कि 50-50 फॉर्मूले के बारे में कोई बातचीत नहीं हुई है, तो ऐसे में बातचीत का कोई आधार नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि सच्चाई की परिभाषा बदल गई है. बता दें कि मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना पांच साल के लिए मुख्यमंत्री पद चाहती है, लेकिन मांगना और प्रैक्टिकल होना दो अलग बातें हैं. मुख्यमंत्री पद को लेकर कभी कोई 50-50 फॉर्मूला तय नहीं हुआ.

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment