गुजरात के स्वामीनारायण मंदिर में 3500 व्यंजनों से लगा भगवान का भोग

वडोदरा
गुजरात के वडोदरा में स्थित प्रसिद्ध स्वामीनारायण मंदिर में गुजराती नववर्ष और अन्नकूट पूजा के अवसर पर साढ़े 3 हजार से अधिक प्रकार के व्यंजनों से भगवान का भोग लगाया गया। वहीं सूरत के मंदिर में 1300 तरह के व्यंजन भगवान को अर्पित किए गए।
गुजरात के वडोदरा में स्वामीनारायण संप्रदाय के मंदिर में भगवान को साढ़े तीन हजार तरह के भोग लगाए गए हैं। इनमें केक से लेकर ड्राई फ्रूट्स तक शामिल हैं। हजारों खाद्य पदार्थों के भोग के साथ ही मंदिर को भव्य तरीके से सजाया भी गया है।

इस अवसर पर भजन कीर्तन और महाआरती की गई। स्वामीनारायण को विविध प्रकार के पकवान, मिठाइयां, फल और मेवे इत्यादि का अन्नकूट भोग लगाया गया। आज ही के दिन गुजराती नववर्ष भी मनाया जाता है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment