मध्य प्रदेश

स्कूली शिक्षकों को मिली दिवाली की सौगात,सातवें वेतनमान के जारी हुए आदेश

भोपाल
 मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार ने आखिरकार प्रदेश के लाखों शिक्षों को दिवाली से एक दिन पहले बड़ी सौगात दी है। सरकार ने सातवें वेतनमान के आदेश जारी कर दिए हैं। अक्टूबर से शिक्षकोंं को सातवें वेतनमान के अनुसार वेतन जारी किया जाएगा। प्रदेश के सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने 1 लाख 78 हजार अध्यापक संवर्ग को अक्टूबर से सातवां वेतनमान देने के आदेश जारी किए हैं।

 

 

 

दरअसल, लंबे समय से प्रदेश के शिक्षक सातवें वेतनमान की मांग कर रहे थे। दिवाली के मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कहा कि  शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के साथ ही बच्चों के स्वर्णिम भविष्य में अपनी भूमिका निभाने वाले प्रदेश भर के अध्यापकों को सरकार ने सातवां वेतनमान देने का आदेश जारी किया है, जिससे अध्यापक छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए और बेहतर शिक्षा दे सकें।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment