मध्य प्रदेश

मिलावट मुक्त प्रदेश बनाने में जनसहयोग की अपील-सीएम कमलनाथ

भोपाल
कमलनाथ ने  ट्वीट कर कहा कि दीपोत्सव के पावन पर्व की शुरूआत हो चुकी है। धनतेरस की आप सभी प्रदेशवासियो को बधाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मिलावट के विरुद्ध अभियान चलाकर मिलावट मुक्त प्रदेश बनाने के संकल्प पर लगातार काम कर रही है। यह सब आप सभी के सहयोग के बिना संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि इस दीपोत्सव पर हम सभी मिलकर प्रदेश को मिलावट मुक्त प्रदेश बनाने का संकल्प ले और मिलावट करने वालों की जानकारी देकर जागरूक नागरिक होने का परिचय दे। मिलावटियों के विरुद्ध जारी अभियान को पूरी मुस्तैदी के साथ चलाया जाएगा। मिलावट का ज़हर बेचने वाले समाज और मानवता के दुश्मन है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा हमारा संकल्प है और हम उसके लिये सदैव वचनबद्ध रहेंगे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment