छत्तीसगढ़

अगले 48 घंटो में फिर होगी बारिश

रायपुर
मौसम विभाग ने रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों के लिये येलो अलर्ट जारी किया है। आने वाले 48 घंटों में इन इलाको पर जोरदार वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक जिन जिलों के लिये येलो अलर्ट जारी किया गया हैं उनमें राजधानी रायपुर, बालोद, धमतरी, कांकेर, रायगढ़, बस्तर, सरगुजा, महासमुंद, राजनांदगांव, जांजगीर, गरियाबंद, बलरामपुर के नाम शामिल है।

पिछले एक सप्ताह से प्रदेश के कई जिलों में रूक-रूक कर वर्षा हो रही है। जिसके चलते रात और दिन के तापमान में गिरावट आयी है। बारिश की वजह से प्रदेशवासियों को रात में ठंड का भी सामना करना पड़ रहा है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो बारिश की वजह से ठंड और भी बढ़ सकती है।

मौसम वैज्ञानिकों का पुवार्नुमान हैं कि आने वाले दिनों में बादल इसी तरह छाए रहेंगे और गरज चमक के साथ कई जिलों में बारिश भी देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत समेत मानसून सक्रिय है जिसके चलते इसी तरह का मौसम रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में बना रहेगा। वहीं आने वाले 48 घंटों में कई जगहों पर जोरदार बारिश भी हो सकती है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment