भोपाल
राज्य शासन ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) नियम-1995 के अन्तर्गत गठित राज्य स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति का पुर्नगठन किया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में गठित बीस सदस्यीय समिति में गृह मंत्री बाला बच्चन, वित्त मंत्री तरूण भनोत, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया सदस्य होंगे। विधायक हरीशंकर खटीक, हरीसिंह सप्रे, कमलेश जाटव, श् रणवीर सिंह, श्रीमती रक्षा संतराम सरोनिया, जजपाल सिंह(जज्जी),शिवदयाल बागरी, सोहनलाल वाल्मीक, महेश परमार, रामलाल मालवीय तथा मनोज चावला भी सदस्य मनोनीत किए गए हैं। मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के निर्देशक भी समिति में सदस्य होंगे। प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति कल्याण विभाग समिति के संयोजक होंगे।