मध्य प्रदेश

इंदौर चिड़िया घर पहुंचे नए मेहमान, अब दुर्लभ सफेद हिरण देख सकेंगे लोग

इंदौर
मध्य प्रदेश के इंदौर प्राणी संग्रहालय में एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत दुर्लभ एवं आकर्षक जानवरों को चंडीगढ जू (Chandigarh Zoo) से इंदौर चिड़ियाघर (Indore zoo) लाया गया है. पिछले दिनों इंदौर जू की टीम यहां से टाइगर (Tiger), बब्बर शेर और कुछ अन्य जानवरों को लेकर चंडीगढ़ जू रवाना हुई थी. उसके बाद बुधवार दोपहर एक जोड़ा बबून विदेशी बंदर, एक जोड़ा सारस, एक मादा हिप्पोपोटेमस, दो जोड़ा रेड जंगल फाउल, दो पैलिकॉन, दो जोड़े भालू, एक जोड़ा चिंकारा, दो जोड़ा साही और एक सफेद हिरण को लेकर टीम वापस इंदौर पहुंची.

आने वाले समय में अब दुर्लभ मेहमानों को देखने के लिए शहर के अतिरिक्त इंदौर की सीमा से लगे शहरों के पशु प्रेमी भी इन्हें देखने के लिए यहां पहुंचेंगे. इसी उम्मीद के साथ इंदौर चिड़ियाघर इन दुर्लभ मेहमानों को चंडीगढ़ से इंदौर लेकर आया है. ये पहला मौका होगा जब शहरवासी सफेद हिरण जैसे दुर्लभ जानवरों को देख पाएंगे. हालंकि शुरुआती दिनों में चिडियाघर प्रबंधन के लिए इन जानवरों की देख भाल करना और यहां के मौसम के अनुकूल उन्हें बनाना बड़ी चुनौती होगी.

इंदौर चिड़ियाघर प्रबंधन के प्रभारी उत्तम यादव के मुताबिक एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत ऐसे जानवरों को चिन्हित किया गया था जो यहां अतिरिक्त संख्या में हैं. उन्हें यहां से चंडीगढ़ भेजा गया है. इसके साथ ही दुर्लभ जानवरो को चिन्हित कर यहां लाया गया है, जो अब तक इंदौर चिड़िया घर में नहीं थे. यहां आने वाले एवं यहां से जाने वाले सभी जानवरों को लेकर इस बात का ख्याल रखा गया है की वह जहां भी रहें वहां का वातावरण उनके अनुकूल हो, उनकी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़े, लिहाजा आगामी एक सप्ताह के करीब इनका खासा ख्याल रखा जाएगा, इसके बाद उन्हें शहरवासी आसानी देख सकेंगे.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment