छत्तीसगढ़

BJP सांसद विक्रम उसेंडी को सरकार ने भेजा नोटिस, लिखा- दिवाली से पहले खाली करें बंगला

रायपुर
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में पूरी दिवाली में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (BJP State President of Chhattisgarh) व सांसद विक्रम उसेंडी (MP, Vikram Usendi) के घर में अंधेरा (Dark) रहेगा.

दरअसल, राज्य सरकार (State Government) ने BJP सांसद विक्रम उसेंडी को शंकर नगर में आवंटित बंगले (Allotted Bungalows) का आवंटन रद्द (Allotment Cancel) कर दिया है. साथ ही दिवाली (Diwali) से पहले बंगला खाली (Evacuate the bungalow) करने का नोटिस (Notice) भेज दिया है.

राज्य सरकार से नोटिस मिलने के बाद दिवाली के मौके पर अह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के घर पर अंधेरा छाया रहेगा. बता दें कि विक्रम उसेंडी जब सूबे में वन मंत्री थे तब उन्हें वह बंगला आवंटित हुआ था. बाद में जब सांसद बने तो भी वहीं बंगला उन्हें मिला, लेकिन इस चुनाव में हार जाने के करीब 10 माह बाद राज्य सरकार ने अचानक उनके बंगला आवंटन को रद्द कर दिया. अब वह बंगला मंत्री अमरजीत भगत को आवंटित कर दिया गया है.

बहरहाल, दीपावली पर्व पर जहां एक ओर लोग अपने घरों को सजाने की तैयारी में व्यस्त हैं, वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी अपने इस निवास को छोड़कर जाने की तैयारी में जुट गए हैं.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment