नई दिल्ली
हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला दिख रहा है. तमाम कयासों से अलग इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल का ये अनुमान मंगलवार को सामने आया. एग्जिट पोल के मुताबिक 21 अक्टूबर को हुए मतदान में कांग्रेस को खासा लाभ होने का अनुमान है.
90 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी को 32 और 44 के बीच सीट मिलने का अनुमान है. 2014 विधानसभा में बीजेपी को 47 सीट पर जीत हासिल हुई थी. दूसरी तरफ कांग्रेस को 30-42 सीट मिलने का अनुमान है. 5 साल पहले कांग्रेस को सिर्फ 15 सीट पर जीत हासिल हुई थी.
हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा में सीधा मुकाबला था.
वोट शेयर
पांच महीने पहले ही हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हरियाणा में प्रचंड समर्थन मिला था. उस वक्त बीजेपी का वोट शेयर 58% था. एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार बीजेपी का वोट शेयर गिर कर 33% पर आने का अनुमान है.