देश

एक्सिस बैंक को 112 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

नई दिल्ली
निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में घाटे से जूझना पड़ा है।बैंक ने मंगलवार को अपने दूसरी तिमाही के परिणाम जारी करते हुए कहा कि एकबारगी कर प्रभाव के चलते उसका एकल आधार पर शुद्ध नुकसान 112.08 करोड़ रुपये रहा। निजी क्षेत्र के इस बैंक ने एक साल पहले इसी तिमाही में 789.61 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था।

एकबारगी कर प्रभाव से हुआ घाटा
बैंक ने स्पष्ट किया है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में दो 112 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा कॉर्पोरेट कर दर में बदलाव की वजह से एकबारगी 2,138 करोड़ रुपये का कर प्रभाव उसे हुआ। इस असाधारण मद को यदि अलग कर दिया जाए तो बैंक का कर बाद मुनाफा 2,026 करोड़ रुपये होता।

यह राशि 157 प्रतिशत ऊंची होती। वर्ष 2019- 20 की दूसरी तिमाही के दौरान बैंक की एकल आधार पर कुल आय मामूली घटकर 19,333.57 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 15,959.37 करोड़ रुपये रही थी।

घट गया एनपीए
संपत्ति गुणवत्ता के मामले में बैंक ने कुछ सुधार दर्ज किया है। बैंक की कर्ज में फंसी राशि यानी एनपीए सितंबर 2019 में घटकर 5.03 प्रतिशत रह गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह 5.96 प्रतिशत था। शुद्ध एनपीए 1.99 प्रतिशत रहा जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 2.54 प्रतिशत रहा था।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment