छत्तीसगढ़

जैवविविधता प्रबंधन समिति के गठन एवं लोक जैवविविधता पंजी के निर्माण हेतु कार्यशाला आयोजित

उत्तर बस्तर कांकेर
जैवविविधता प्रबंधन समिति के गठन एवं लोक जैवविविधता पंजी के निर्माण हेतु वन वृृत्त कार्यालय कांकेर द्वारा गत दिवस वृृत्त स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें कांकेर वन वृृत्त के समस्त वन मण्डलाधिकारी एवं उप वन मण्डलाधिकारी शामिल हुए।

छत्तीसगढ़ राज्य जैवविविधिता बोर्ड नवा रायपुर अटल नगर के सदस्य सचिव एम.टी. नंदी द्वारा कार्यशाला की महता पर प्रकाश डाला गया साथ ही उनके द्वारा राष्ट्रीय हरित अधिकरण नई दिल्ली में दायर याचिका के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में  जैवविविधता प्रबंधन समिति और लोक जैवविविधता पंजी का निर्माण आगामी 31 जनवरी तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिये।

 उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन वन विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में जिला स्तर, विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर जैव विविधता प्रबंधन समिति का गठन किया जाएगा तथा समन्वय स्थापित करने के लिये प्रत्येक वन मण्डल स्तर पर तकनीकी सहायता समूह का गठन किया जाएगा। जिले के वन मण्डलाधिकारी एवं तकनीकी सहायता समूह के नोडल अधिकारी समन्वयक के रूप में कार्य करेंगे। सदस्य सचिव श्री नंदी ने सभी वन मण्डलाधिकारियों को जैवविविधता प्रबंधन समिति और लोक जैवविविधता पंजी का निर्माण समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।        

जैव विविधता बोर्ड के उप वन संरक्षक पंकज राजपूत द्वारा पावर पांईट के माध्यम से अधिनियम के प्रावधानों, न्यायालय द्वारा पारित आदेश, वन मण्डल स्तर पर तकनीकी समूह के दायित्व,  स्थानीय निकाय स्तर पर जैवविविधता प्रबंधन समिति और लोक जैवविविधता पंजी के निर्माण, विशेषज्ञ व्यक्तियों का चयन , समिति में महिला सदस्यों की संख्या, कांकेर वृत्त के लिए जनसंख्या के अनुपात में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सदस्यों का आरक्षण, बोर्ड को भेजी जाने वाली जानकारी, वेबपोर्टल के माध्यम से पंजीयन इत्यादि के संबंध में जानकारी दिया गया।

मुख्य वन संरक्षक जे.आर. नायक द्वारा कार्यशाला में दिये गये निर्देशों के पालन में नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह तक जैवविविधता प्रबंधन समिति  का गठन कर लोक जैवविविधता पंजी के निर्माण की कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये। उक्त कार्यशाला में अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के.मुरूगन, सभी वन मण्डलाधिकारी एवं उप वन मण्डलाधिकारी सहित कांकेर व केशकाल वन मण्डल के समस्त परिक्षेत्र अधिकारी उपस्थित थे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment