बाओटू (चीन)
भारतीय टेनिस खिलाड़ी शशि कुमार मुकुंद ने शनिवार को यहां अपने कैरियर का सबसे बड़ा नतीजा हासिल करते हुए एटीपी चैलेंजर टूर में पहली बार एकल फाइनल में प्रवेश किया। बारहवें वरीय मुकुंद को हाल में भारतीय डेविस कप टीम में रिजर्व सदस्य चुना गया है। उन्होंने 54,160 डालर पुरस्कार राशि के क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में टुंग लिन वु को 7-5 6-3 से शिकस्त दी। इसके बाद उन्होंने इसे और विशेष बनाते हुए रूसी जोड़ीदार तेमुराज गाबाश्विली के साथ मिलकर पुरूष युगल फाइनल में भी प्रवेश किया। भारतीय-रूसी जोड़ी ने गोंकालो ओलिवेरा और ल्यूक साविले की शीर्ष वरीय जोड़ी के खिलाफ 6-3 3-6 13-11 से जीत हासिल की। इस टूर्नामेंट से पहले मुकुंद का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चेन्नई ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचना रहा था। अब वह फाइनल में आस्ट्रेलिया के शीर्ष वरीय जेम्स डकवर्थ से भिड़ेंगे।