कोरिया
जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के संजयनगर स्थित शासकीय बौध्दिक मंदता बालक विशेष विद्यालय के बच्चों की समस्या को जानने विगत दिवस अपने भ्रमण के दौरान कलेक्टर डोमन सिंह पहुंचे। कलेक्टर ने विद्यालय की विभिन्न कक्षों का अवलोकन करते हुए कक्ष को उन विशेश बच्चों के अनुरूप सजाने के निर्देश दिये। उन्होंने बिजली, पानी, पुस्तकालय, फर्नीचर सहित विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली तथा बच्चों को दी जाने वाली थेरेपी के लिए विशेष उपकरण की उपलब्धता सहित दिव्यांगों के लिए विशेश टाईल्स लगाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से शासन द्वारा संस्थान को निराश्रित निधि से मिलने वाली राशि, शिक्षकों और फिजियोथेरेफिस्ट की पर्याप्त व्यवस्था, बच्चों के विकास के लिए किये जाने वाले खेल गतिविधियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुए उनके विकास के लिए विशेश प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। संस्थान के कर्मचारी द्वारा बिल्डिंग के मेंटेनेंस की आवश्यकता बताने पर आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को जल्द से जल्द रिपेयरिंग कराने के निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर ने दिव्यांग बच्चों को चाकलेट खिलाकर एवं हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया।