नई दिल्ली
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच रांची में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन सोमवार (21 अक्टूबर) को भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 162 रनों पर ढेर कर फॉलोऑन दिया। इसके बाद दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में उसके चार विकेट महज 26 रनों पर ही चटका दिए थे। मैच के दौरान उमेश याद का एक बाउंसर डीन एल्गर के हेलमेट में ऐसा लगा कि वह पिच पर ही बैठ गए।
दरअसल, 9.3 ओवर में उमेश यादव की गेंद डीन एल्गर के हेलमेट पर बहुत तेजी से लगी। गेंद एल्गर के कान के पास लगी, जिसकी वजह से वह पिच पर ही बैठ गए। विराट कोहली और टीम इंडिया के खिलाड़ी एल्गर के पास पहुंचे। फिजियो भी डीन एल्गर को देखने के लिए मैदान पर आए। एल्गर की चोट की वजह से वक्त से पहले टी-ब्रेक का ऐलान कर दिया गया। जो गेंद एल्गर को लगी उसकी स्पीड 145 किलोमीटर प्रतिघंटा थी।