छत्तीसगढ़

सरोना रेल्वे स्टेशन से एम्स जाने अब घूमकर नहीं जाना पड़ेगा

रायपुर
सांसद  सुनील सोनी तथा महापौर प्रमोद दुबे ने आज सरोना रेल्वे स्टेषन से एम्स जाने के लिये सड़क का भूमिपूजन किया। अब तक सरोना स्टेशन से उतरकर टाटीबंध होकर एम्स जाना पड़ता था। नई सड़क बन जाने से मात्र साढ़े 300 मीटर का रास्ता ही तय करना होगा।

इस नई सडक का आज भूमिपूजन किया गया। यहां रेल्वे स्टेषन से उतरकर एम्स जाने के लिये करीब 300 लोग आते है। वहीं करीब 100 कर्मचारी भी उतरते है। उन्हें एम्स जाने के लिये टाटीबंध चौक से होकर लंबा रास्ता तय करना पड़ता है। आज भूमिपूजन के अवसर पर सांसद श्री सोनी ने कहा कि नई सड़क बन जाने से लोगो को एम्स जाने में आसानी होगी। वहीं महापौर श्री दुबे ने अधिकारियों को निर्देषित करते हुए कहा कि सड़क का निर्माण का जल्द से जल्द कर लिया जाये। साथ ही उन्होने कहा कि इसी तरह के अन्य एप्रोच रोड़ जिनसे नागरिकों को सुविधा मिलेगी उनका भी निर्माण जल्द से जल्द किया जाये। कार्यक्रम के दौरान निगम उपनेता प्रतिपक्ष श्री रमेश सिंह ठाकुर, जोन 8 अध्यक्ष श्री सोमन लाल ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि श्री सुनील चद्राकर, एम्स के डायरेक्टर श्री नितीन नागरकर, जोन 8 के जोन कमिष्नर श्री प्रवीण सिंह गहलोत, कार्यपालन अभियंता श्री राकेष गुप्ता सहित बडी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment