पटना
बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने दावा किया है कि राज्य में एक लोकसभा और पांच विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उप चुनाव में वोटरों ने एनडीए के उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जिताने का प्रण लिया है। महागठबंधन को निराशा हाथ लगेगी। वोटरों ने दीपावली के मौके पर महागठबंधन में शामिल घटक दलों के घरों में ‘गम के दीप’ जलवाने का संकल्प लिया है।
शुक्रवार को जारी बयान में मंत्री ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कप्तानी में लड़ने की घोषणा कर दी है। इससे एनडीए के कार्यकर्ता दोगुने उत्साह के साथ चुनाव प्रचार में जुट गये हैं। समस्तीपुर लोकसभा के अलावा किशनगंज, दरौंदा, नाथनगर, बेलहर और सिमरी बख्तियारपुर में 21 अक्टूबर को होने वाले मतदान में एनडीए उम्मीदवारों की जीत तय है। साल 2020 में होने वाले विधानसभा के आम चुनाव का यह ट्रेलर होगा। वैसे पूरी फिल्म अगले साल दिखेगी।