छत्तीसगढ़

अबूझमाड़िया नन्हे मुन्हें 150 बच्चे महात्मा गांधी की वेशभूषा में पदयात्रा में हुए शामिल

नारायणपुर
नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर में गांधी जी की 150वीं जयंती पर आज आयोजित गांधी विचार पदयात्रा में पोटाकेबिन, देवगांव के 150 अबुझमाड़िया स्कूली बच्चे गांधी जी की वेशभूषा के साथ पदयात्रा में शामिल हुए। आज जिला मुख्यालय में पदयात्रा के समापन अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित ग्राम पंचायत माहका खेल मैदान से इंडोर स्टेडियम माहका तक गांधी विचार पदयात्रा रैली निकाली गई। जिसमें लोगांे को गांधी जी प्रेरणा दायी बातों एवं स्वच्छता एवं सत्य, अहिंसा का संदेश दिया गया। गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर इंडोर स्टेडियम में उनके जीवन से जुड़े दुलर्भ चित्र और प्रेरणादायी बातों को प्रदर्शित किया गया। जिसका अवलोकन कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और स्कूली बच्चों ने किया। कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों ने गांधी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर स्मरण किया।

आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय कला जत्था द्वारा स्थानीय भाषा-बोली में नाटक प्रस्तुतिकरण के माध्यम से गांधी जी के स्वच्छता संदेश और सरकार की सुपोषण अभियान और स्वास्थ्य योजनाओं का लाभकारी संदेश दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला उइके संबोधित किया और गांधी जी के विचारों को जीवन में उतारने का आव्ह्ान किया। रैली के अंत में सुपोषण एवं स्वच्छता रथ भी जागरूकता का संदेश देते हुए चल रहा था। कार्यक्रम को संगठन पदाधिकारी रजनु नेताम और शिवकुमार पांडेय ने भी संबोधित करते हुए गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रेम कुमार पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी गिरधर मरकाम, बीईओ श्री खेमेश्वर पाणीग्राही, सहित विधायक प्रतिनिधी श्री प्रमोद नेलवाल, श्री पंडीराम वड्डे, क्षेत्र के जनप्रतिनिधी, गणमान्य नागरिक सहित स्व सहायता समूह की महिलायें एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment