नए टास्क करना सीख रहा Dectyl रोबॉट

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन OpenAI को आसान कामों से जुड़े सेल्फ लर्निंग रोबॉट्स तैयार करने में एक बड़ी सफलता मिली है। ग्रुप के रोबोटिक्स डिवीजन ने पिछले साल ह्यूमनॉएड रोबोटिक हैंड Dactyl तैयार किया था, जिसने अब आसानी से रूबिक्स क्यूब पजल एक हाथ से ही सॉल्व करना सीख लिया है। Open AI ने इस नई ट्रिक को सिखाने के लिए रोबॉट के हार्डवेयर और एआई सॉफ्टवेयर में कुछ बदलाव किए हैं, जिसके बाद Dectyl नए टास्क करना सीख रहा है।

नए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर की मदद से रोबो हैंड पहले वर्चुअल सिम्युलेशंस के जरिए किसी टास्क को करके देखते है, इसके बाद उसे असली, फिजिकल चैलेंज दिया जाता है। कंपनी ने Dactyl के नए टैलेंट को दिखाते हुए एक विडियो भी शेयर किया है, जिसमें रोबो हैंड के हाथ में रखा रूबिक्स क्यूब पजल दिख रहा है, जिसे धीरे-धीरे घुमाकर रोबॉट सॉल्व करने की कोशिश करता है। इस पूरे प्रोसेस में थोड़ा वक्त जरूर लगता है लेकिन Dactyl इसे सफलतापूर्वक सॉल्व कर सकता है। जाहिर सी बात है, रोबो के ऐक्शंस मानव हाथ की तरह तेज नहीं हैं लेकिन दिए गए टास्क को परफॉर्म करने के लिए काफी हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment