आठवां फेरा समानता का: समानता के लिए पुरूषों के नजरिये में बदलाव की जरूरत

भागलपुर 
भागलपुर में बुधवार को हिंदुस्तान अखबार में 'आठवां फेरा समानता का' कार्यक्रम के तहत संवाद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के बारह से अधिक कपल ने महिलाओं को समानता का अवसर देने की वकालत की। 

इस दौरान डिप्टी मेयर राजेश वर्मा और उनकी पत्नी पूजा वर्मा ने कहा कि घर के साथ-साथ अपनी बहू-बेटियों को बाहर भी समान कार्य करने का अवसर से लेकर सामाजिक दायित्वों के निवर्हन में समान भागीदारी देनी होगी। वहीं पूर्व डिप्टी मेयर डॉ. प्रीति शेखर और डॉ. मृणाल शेखर की  जोड़ी ने कहा कि अगर महिला कुछ कर रही है तो उसे हतोत्साहित करने के बजाय प्रोत्साहित करें। उसके प्रति सम्मान का भाव रखें। समानता उसे खुद ही मिल जायेगी।

शरद एवं अलका दुग्गड़ ने कहा कि अगर आधी आबादी यानि महिलाओं को घर की दहलीज के बाहर भी सुरक्षित होने का एहसास मिलने लगे तो लोग बेटी-बेटा में फर्क करना ही छोड़ देंगे। संवाद में अमित एवं मौसमी मित्रा ने कहा कि कम उम्र में विवाह से भी बेटियां न केवल अपने अधिकारों से वंचित होती हैं बल्कि उनका हुनर भी नहीं निखर पाता है। विजय चौधरी एवं चंदना चौधरी की जोड़ी ने कहा कि अब सफल महिलाओं के पीछे पुरूषों का हाथ होना चाहिए। अनुराधा एवं विष्णु खेतान ने कहा कि समानता के लिए जागरूकता बहुत ही जरूरी है। शिखा एवं अभिषेक डोकानियां ने कहा कि छोटे से ही बच्चों में बेटियों का सम्मान करने का संस्कार रोपित करना होगा, तभी बेटे अपनी शादी में आठवां फेरा समानता की शपथ लेकर उसे चरितार्थ कर सकेंगे। 

डॉ. प्रणव कुमार और पल्लवी सिंह ने कहा कि बहु, बेटी, बहन और पत्नी को उसकी संतुष्टि के आधार पर काम करने में स्वतंत्रता मिलने मात्र से ही समाज में असमानता खत्म हो जायेगी। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment