छत्तीसगढ़

राज्य सरकार ने निरस्त किया ASP समेत 4 डीएसपी का ट्रांसफर आदेश

रायपुर
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सरकार के गृह विभाग ने एक एएसपी (ASP) समेत चार डीएसपी (DSP) का ट्रांसफर आदेश निरस्त कर दिया है. बीते अगस्त महीने में इनका ट्रांसफर पुलिस विभाग द्वारा किया गया था. इनमें एडिशनल एसपी जयप्रकाश बढ़ई, मणीशंकर चंद्रा और दिनेश्वरी नंद शामिल हैं. जयप्रकाश बढ़ई का कोरबा से चिटफंड प्रकोष्ठ दुर्ग तबादला किया गया था. अब नए आदेश के तहत उनका आदेश निरस्त कर अब उन्हें कोरबा (Korba) में ही यथावत रखा गया है. इसी तरह मणीशंकर चंद्रा को एसडीओपी (SDOP) डोंगरगढ़ से बीजापुर भेजा गया था। उन्हें अब राजनांदगांव (Rajnandgaon) का नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) बनाया गया है.

दिनेशवरी नंद को डीएसपी (DSP) दंतेवाड़ा (Dantewada) से एसडीओपी गंडई ट्रांसफर किया गया था. उनका आदेश निरस्त कर अब उन्हें एसडीओपी जांजगीर (Janjgir) भेजा गया है. बता दें कि बीते सोमवार को बेमेतरा के डीएसपी सुनील डेविड को भी राज्य सरकार ने ट्रांसफर कर उन्हें बिलासपुर का नगर पुलिस अधीक्षक बनाया था. वहीं आकाश मरकाम को एसडीओपी कांकेर से कबीरधाम किया गया स्थांतरण आदेश निरस्त करते हुए यथावत कांकेर एसडीओपी बनाया गया है.

बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही अफसरों के तबादले किए जा रहे हैं. इसको लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है. बीजेपी कांग्रेस पर प्रदेश में तबादला उद्योग चलाने का आरोप लगा रही है. चित्रकोट उपचुनाव में प्रचार को पहुंचे पूर्व मंत्री व कुरुद सीट से बीजेपी विधायक अजय चन्द्राकर ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में तबादला उद्योग चलाकर काली कमाई कर रही है. कांग्रेस की इस नीति से अफसर परेशान हैं.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment