नई दिल्ली
ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 130.96 अंक यानी 0.34 फीसदी बढ़कर 38,637.05 पर और निफ्टी 36.65 अंक यानी 0.32 फीसदी चढ़कर 11,464.95 पर खुला।
स्मॉल-मिडकैप शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.23 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.20 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक और ऑटो शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.37 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 86 अंक बढ़कर 28640 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, फार्मा इंडेक्स 0.26 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।