देश

इसी महीने आएगा IOC का बॉन्ड, 3000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

 
नई दिल्ली 

पेट्रोलियम क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) की इस महीने घरेलू मुद्रा बॉन्ड के जरिए 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.

पैसे जुटाने के लिए IOC का बिग प्लान

इसके बारे में आईओसी के निदेशक (वित्त) संदीप कुमार गुप्ता ने जानकारी दी हैं. उन्होंने कहा, 'रुपया अंकित बॉन्ड जारी कर 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इतनी ही राशि चालू वित्त वर्ष में आगे जुटाई जा सकती है.'
उन्होंने कहा कि बॉन्ड निर्गम 1,000 करोड़ रुपये का होगा, इसमें अधिक अभिदान मिलने पर 2,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बॉन्ड जारी करने का विकल्प होगा. बॉन्ड 10 साल के परिपक्वता वाले होंगे.

कर्ज से उबरने की कोशिश में IOC

दरअसल सितंबर तिमाही के अंत में IOC के ऊपर 81,000 करोड़ रुपये का कर्ज था. संदीप कुमार गुप्ता ने कहा, 'हमने चालू वित्त वर्ष में 25,000 करोड़ रुपये के पूंजी व्यय की योजना बनाई है. इसमें से करीब 8,000 करोड़ अगस्त के अंत तक खर्च किया जा चुका है और 1,500 करोड़ रुपये सितंबर में खर्च हुआ. उन्होंने मार्च 2020 तक योजना के अनुसार पूंजी व्यय का भरोसा जताया.
गौरतलब है कि इस कंपनी की सरकार पर अब 9,700 रुपये का बकाया है, जो कि कंपनी ने रसोई गैस और पीडीएस केरोसिन के रूप में ग्राहकों को सब्सिडी दी है. कंपनी का कहना है कि सब्सिडी की रकम घटी है. वित्त वर्ष की शुरुआत में यह रकम 19,000 करोड़ रुपये थी, जो अब घटकर 9,700 करोड़ रुपये हो गई है.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment