भोपाल
शहर के लालपरेड ग्राउंड पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 42 जननी एक्सप्रेस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रदेश भर के जिलों में पांच साल से ज्यादा और ढाई लाख किमी से ज्यादा चल चुकीं एंबुलेंस वाहनों को रिप्लेस किया जा रहा है। इसके पहले 51 एंबुलेंस को जिलों में भेजा गया था। जननी वाहनों को हरी झंडी दिखाने के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि सरकार हर वर्ग को मदद पंहुचाने का काम कर रही है।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सरकार बेहतर सुविधायें देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट,पीएस पल्लवी जैन,कलेक्टर तरूण पिथोडे,जिगित्सा के प्रोजेक्ट हेड जितेन्द्र शर्मा, एनएचएम की एमडी छवि भारद्वाज के अलावा अधिकारी-कर्मचारी गण मौजूद रहे।