देश

PMO में बड़ा फेरबदल, 3 डिप्टी सेक्रेटरी समेत 5 अधिकारियों की नियुक्ति

 
नई दिल्ली 

प्रधानमंत्री कार्यालय में बड़ा फेरबदल किया गया है. आर्थिक कार्य विभाग के संयुक्त सचिव अरविंद श्रीवास्तव को अहम जिम्मेदारी दी गई है. उनको प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है. 1994 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी अरविंद श्रीवास्तव अभी तक आर्थिक कार्य विभाग के संयुक्त सचिव के तौर पर कार्यरत है.

इसके साथ ही केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के मौजूदा निजी सचिव हार्दिक शाह को पीएमओ में डिप्टी सचिव बनाया गया है. हार्दिक शाह गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. इसके अलावा 2006 बैच के अधिकारी अभिषेक शुक्ला और 2007 बैच के प्रतीक माथुर को भी पीएमओ में डिप्टी सचिव नियुक्त किया गया है.

वहीं, इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस के अधिकारी सौरभ शुक्ला को डिप्टी सचिव बनाया गया है. कैबिनेट की अप्वाइंटमेंट कमेटी ने रिटायर आईएएस अधिकारी पीके सिन्हा को प्रधानमंत्री कार्यालय में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी यानी ओएसडी नियुक्त किया गया है.

नृपेंद्र मिश्रा अगले महीने होंगे कार्यमुक्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा सितंबर के दूसरे हफ्ते में कार्यमुक्त होंगे. नृपेंद्र मिश्रा ने कार्य से मुक्त होने की इच्छा जताई थी. नृपेंद्र मिश्रा के सेवामुक्त होने पर पीएम मोदी ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि नृपेंद्र मिश्रा के सेवामुक्त होने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. वे अपनी इच्छा के अनुरूप सितंबर के दूसरे हफ्ते से कार्यमुक्त हो जाएंगे. आगे के लिए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं. फिलहाल नृपेंद्र मिश्रा की जगह किसी के नियुक्त का नाम सामने नहीं आया है.

पीएमओ के अलावा दूसरे मंत्रालय में भी नियुक्ति को मंजूरी

पीएमओ के अलावा नागरिक उड्डयन, एग्रीकल्चर, वित्तीय सेवा, सड़क परिवहन समेत अन्य विभाग में भी नियुक्तियां की गई हैं. कैबिनेट की अप्वाइंटमेंट कमेटी ने ककोली घोष को एग्रीकल्चर, कॉरपोरेशन एंड फार्मर्स वेलफेयर मंत्रालय और अंबर दुबे को सिविल एविएशन मंत्रालय में संयुक्त सचिव बनाया गया है.

इसके अतिरिक्त अरुण गोयल को कॉमर्स मंत्रालय, राजीव सक्सेना को इकोनॉमिक अफेयर्स मंत्रालय, सुजीत कुमार बाजपेयी को एनवायरनमेंट, फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज डिपार्टमेंट, सौरभ मिश्रा को फाइनेंशियल सर्विसेज डिपार्टमेंट, दिनेश दयानंद जगदाले को न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी, सुमन प्रसाद सिंह को रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे मंत्रालय और भूषन कुमार को शिपिंग डिपार्टमेंट में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment