भोपाल
मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने एस्ट्रो टर्फ और हॉकी स्टेडियम का शिलान्यास किया और चौधरी शंकर लाल दुबे शासकीय जिला चिकित्सालय के नव निर्मित भवन का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति सहित क्षेत्रीय सांसद, विधायक मौजूद रहे।
वहीँ छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ आज नगर निगम द्वारा बनाए गए सेल्फी पाइंट पर पहुंचे। यहां उन्होंने अपने मोबाइल से सेल्फी पाइंट को कवर कर सेल्फी ली और हेल्लो छिंदवाड़ा कहकर पर्यटन को बढ़वा देने का संदेश दिया।
मुख्यमंत्री कमलनाथ सुबह नरसिंहपुर दौरे पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय चौधरी शंकर लाल दुबे शासकीय जिला चिकित्सालय के नव निर्मित भवन का लोकार्पण किया। इसके बाद एस्ट्रोटर्फ और हांकी स्टेडियम का शिलान्यास उन्होंने किया। इसके अलावा नर्मदा शापिंग कॉपलेक्स का उन्होंने भूमि पूजन किया। केरपानी में नर्मदा नदी पर नव निर्मित पुल, राष्टÑीय राजमार्ग 26 से बरमान खुर्द तक की सीसी रोड और केन्द्रीय जेल में बीस बैरक खुली जेल का लोकार्पण भी वे कर रहे है। इस मौके पर जिले के प्रभारी वित्त मंत्री तरुण भनोत, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, राज्य सभा सांसद विवेक तनखा, तेदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा,गाडरवाड़ा विधायक सुनीता पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप पटैल भी मौजूद थे।
पचास करोड़ की लागत से खुली जेल में होगा निर्माण-नरसिंहपुर में केन्द्रीय जेल की जमीन पर बीस करोड़ की लागत से भवन निर्माण किए जाएंगे। साइट डेंवलपमेंट पर तीस करोड़ रुपए खर्च किए जाने है। नरसिंहपुर में नर्मदा नदी पर ब्महोरी केरपान ीमार्ग पर 450 मीटर लंबाई के उच्च स्तरीय पुल का तीन हजार लाख रुपए की लागत से निर्माण किया गया है इसका लोकार्पण भी आज मुख्यमंत्री कर रहे है।