मध्य प्रदेश

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फिर लिखा मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र

भोपाल। शिवपुरी में 25 सितंबर को शौच करने को लेकर पीट-पीटकर अविनाश और रोशनी की हत्या के मामले में मृतकों के परिजनों को दस-दस बीघा जमीन और 50-50 लाख रुपए दिए जाने की मांग पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ को एक पत्र भी लिखा है। सिंधिया ने दो दिन पहले ग्वालियर में मेट्रो के संचालन को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ के पत्र लिखा। इस पत्र में उन्होंने वहां के कलेक्टर का पत्र का भी मुख्यमंत्री को हवाला दिया था। इस पत्र के बाद रविवार को उन्होंने दो अलग-अलग पत्र मुख्यमंत्री को लिखे हैं। सिंधिया ने शिवपुरी के भावखेडी गांव की घटना को लेकर कहा कि मृत बच्चों का परिवार दलित वर्ग से होकर बहुत ही निर्धन है। जिसके लिए आजीविक का प्रबंध करना अति आवश्यक है।

 

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment