खेल

लक्ष्यसेन ने पहली बार हासिल किया विश्व टूर खिताब

अलमेरे (नीदरलैंड्स)
 भारत के उभरते हुए बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने डच ओपन पुरुष सिंगल्स के फाइनल में जापान के युसुके ओनोडेरा को हराकर बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर  में अपना पहला खिताब जीता। यह मैच एक घंटे तीन मिनट तक चला और दोनों खिलाडि़यों के बीच यह पहला मैच था।

विश्व रैंकिंग में 72वें स्थान पर काबिज 18 साल के इस खिलाड़ी ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए 63 मिनट तक चले मुकाबले को 15-21, 21-14, 21-15 से अपने नाम किया। डच ओपन बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 100 टूर्नामेंट है। पहले गेम के शुरुआत से ही विश्व रैंकिंग में 160वें स्थान पर काबिज ओनोडेरा ने लक्ष्य पर बढ़त कायम कर ली। लक्ष्य ने हालांकि वापसी करते हुए स्कोर को 10-11 और फिर 13-14 किया, लेकिन जापानी खिलाड़ी ने इसके बाद लगातार अंक जुटा कर गेम अपने नाम कर लिया।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment