देश

उत्तर प्रदेश में बड़ा हादसा: मऊ में सिलेंडर फटने से दो मंजिला इमारत जमींदोज, 10 की मौत

 
मऊ 

उत्तर प्रदेश के मऊ में मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के वलीदपुर में सुबह साढ़े सात बजे नाश्ता बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर फटने से मकान जमींदोज हो गया। अपुष्ट खबरों के मुताबिक मरने वालों की संख्या 10 बताई जा रही है, जबकि 30 लोग घायल हैं। आधा दर्जन लोग गंभीर हालत में हैं। पास पड़ोस के कई और मकान भी जद में आने से जर्जर हो गए हैं। 

वलीदपुर निवासी छोटू बढ़ई के घर महिलाएं चाव व नाश्ता बना रही थीं। इसी दौरान गैस रिसाव से सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते सिलेंडर विस्फोट हो गया। इससे पूरा ही मकान जमींदोज हो गया। मरने वालों में महिलाएं व बच्चे हैं। विस्फोट से आसपास के कई मकान भी जर्जर हो गये हैं। शवों को मलवे से बाहर निकालने की जहदोजहद चल रही है। मौके पर पुलिस पहुंचकर सहायता में लगी है।

अस्पताल पहुंचे घायल की सूची
शैलेश वर्मा पुत्र रामाश्रय (32), रामबालक मद्धेशिया पुत्र केशव (57), रीना पुत्री कन्हैया (22), मोना पुत्री छोटू (20), सुनीता पत्नी भिर्गु नाथ (30), ममता पुत्री कन्हैया (22), सोनम पुत्री कन्हैया (21), चमेली पत्नी स्वर्गीय नारायण (50), सुभावती पत्नी स्वर्गीय खेदु (58), रामरति पत्नी सत्यप्रकाश (50), अजीत पुत्र भिर्गु नाथ उम्र (8), अर्चना पुत्री बिरजू (15), संजना पुत्री स्वर्गीय छोटू (16), इंद्रावती पत्नी दूधनाथ (45)।

फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगो के सहयोग से आग पर काबू पाया गया
एक अन्य घटनाक्रम में लखनऊ के रिंग रोड विकास नगर स्थित वी2  मॉल के परिसर में स्थित ठंडा गर्म रेस्टोरेंट में सोमवार सुबह शार्ट सर्किट से आगह लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दुकान से लगा कपड़े का मॉल होने से लोग और दहशत में आ गए। मॉल के पास के ही विजय पैराडाइज होटल के कर्मचारियों ने अपने संसाधनों से आग बुझाना शुरू किया। पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। इस दौरान दो सिलेंडर आग की चपेट में आने से धमाके के साथ फट गए। सूचना पर गाजीपुर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment