बदन पर BJP की टी-शर्ट, सिर पर भारी कर्ज, पेड़ से लटका मिला युवा किसान का शव

 
बुलढाणा, महाराष्ट्र 

महाराष्ट्र में चुनावी माहौल के बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवा किसान का शव पेड़ से लटका मिला है. हैरान करने वाली बात ये है कि किसान ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चुनाव प्रचार की टी-शर्ट पहनी हुई थी. बताया जा रहा है कि किसान ने कर्ज से तंग आकर अपनी जान दी है.

घटना महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले की है. यहां रविवार तड़के एक किसान का शव पेड़ से लटका मिला. किसान की पहचान 38 साल के राजू तलवड़े के रूप में हुई है. उसे जिले के खटखेड गांव में सुबह लगभग 8.30 बजे एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया.

पहनी हुई थी बीजेपी के प्रचार की टी-शर्ट

किसान राजू तलवड़े ने बीजेपी की टी-शर्ट पहना हुई थी, जिसपर पार्टी का चुनाव-चिन्ह कमल छपा था और उसपर चुनावी नारा लिखा हुआ था -पुन्हा आनुया आपले सरकार यानी फिर से हमारी सरकार बनाएं. बता दें बीजेपी ने यह टी-शर्ट 21 अक्टूबर के विधानसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को बांटी थी.

यह घटना ऐसे समय में घटी है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदर्भ में एक चुनावी रैली को संबोधित किया, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पश्चिमी महाराष्ट्र में चुनावी दौरे पर थे, और विपक्षी कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी मराठवाड़ा और मुंबई में थे.

शिवसेना ने क्या कहा?

शिवसेना के किसान नेता किशोर तिवारी ने कहा है कि यह घटना अत्यंत गंभीर है और उन्होंने सभी दलों से आग्रह किया है कि वे राज्य में किसानों की समस्या को गंभीरता से लें.

तिवारी ने आईएएनएस से कहा, 'इस तरह की आत्महत्या खेती के सामने खड़े एक बहुत ही गंभीर संकट का संकेत करती है. यदि अगली सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाए तो यह समस्या नियंत्रण से बाहर हो जाएगी.'

कर्जदार था किसान

पुलिस के अनुसार, तलवड़े के ऊपर भारी कर्ज था, जिसे वह चुकता करने में अक्षम था. इसी के कारण संभवत: उसने यह कदम उठाया.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment