रायपुर
धमतरी के दो परिवारों के बीच हुए युवक-युवती द्वारा किए गए अंतरजातीय विवाह का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है। पिछले दिनों राजधानी में समाज विशेष की ओर से किए गए प्रदर्शन को सर्व हिंदू समाज का समर्थन लेकर प्रदर्शन किया गया था तब पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अब राजधानी के सखी सेंटर में रह रही युवती से दोनों पक्षों की मुलाकात व झूमाझटकी का विवाद पुलिस तक पहुंच चुका है। इस बीच युवती के परिजनों की ओर से कांग्रेस नेत्री और पेशे से वकील किरणमयी नायक को धमकी दिए जाने से परेशान नायक ने भी राजधानी पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है।
गौरतलब है कि आठ माह से युवती रायपुर के सखी सेंटर में रह रही है। उनके पिता की ओर से मामला सुको तक ले जाया जा चुका है। दरअसल पढ़ी लिखी जैन समाज की एक युवती ने डीजे बजाने वाले मुस्लिम युवक से शादी कर ली। जो परिवार के लोगों को नागवार गुजरा और मामला पुलिस से लेकर कोर्ट तक जा पहुंचने से विवादित हो गया। अब तो धमतरी पुलिस के अब तक की कार्रवाई को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। इस बीच किरणमयी नायक को धमकी मिलने के बाद यह मामला तूल पकड़ लिया है। सहयोगी वकील भी नायक के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। इसलिए कि वकील का काम ही है हर पक्षकार का पैरवी करना,सही या गलत का फैसला तो कोर्ट में होगा.दरअसल अब दोनों परिवार अब इसे अपनी प्रतिष्ठा का सवाल मानकर लड?े लगे हैं।