खेल

‘निचले क्रम के बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलते हुए देखकर दुख होता है’

 नई दिल्ली 
दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज तेम्बा बावुमा ने कहा कि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन बड़ी पारी नहीं खेलने का उन्हें मलाल है क्योंकि निचले क्रम के खिलाड़ियों ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते हुए शतकीय साझेदारी निभा ली। वर्नोन फिलैंडर (नाबाद 44) और केशव महाराज (72) जैसे निचले क्रम के खिलाड़ियों ने पुणे स्टेडियम की ऐसी पिच पर अच्छी बल्लेबाजी की जिस पर दिग्गज खिलाड़ी नहीं चल सके।
 
इसके बारे में बावुमा ने कहा, ''देखिये शीर्ष क्रम का खिलाड़ी होने के नाते हमारा काम ज्यादा से ज्यादा रन बटोरना है लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलते हुए देखकर दुख होता है। इससे आपके अहं को ठेस पहुंचती है कि निचले क्रम ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने कहा, ''हमें अब दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। हमें बल्ले से दबदबा बनाना होगा जैसा कि भारत ने किया है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment