देश

क्लासमेट ने चाकू से किए कई वार, उधार के पैसे मांगने पर 12वीं के छात्र की हत्या

 
गाजियाबाद

एग्जाम देकर स्कूल से निकले 12वीं कक्षा के एक छात्र को पास के गांधीनगर पार्क में गुरुवार को चाकू मार दिया गया। घायल छात्र ने इलाज के दौरान देर शाम दम तोड़ दिया। आरोप है कि उधार के रुपये लौटाने कहने पर क्लासमेट से साथ झगड़ा हुआ। फिर छात्र के सीने और गर्दन पर चाकू से हमला किया गया। छात्र के पिता ने गुरुवार रात करीब 1 बजे सिहानी गेट थाने में बेटे के 4 क्लासमेट के खिलाफ हत्या की शिकायत की।
पुलिस ने हमला करने के आरोपी छात्र को पकड़ लिया है। उसने विवाद के बाद हत्या की बात कबूली है। घटना के समय उसके 3 अन्य साथी वहीं मौजूद थे। हत्याकांड में उनकी भूमिका की भी जांच हो रही है। छात्र स्कूल में चाकू लेकर कैसे गया, यह भी जांच का विषय है।

पैसे नहीं लौटाए तो क्लासमेट को मारा थप्पड़
जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से हाथरस का रहने वाला राहुल सिंह (17) गढ़ी गांव में अपनी बुआ के पास रहकर सरस्वती विद्या मंदिर में 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता डिप्टी सिंह दिल्ली में ड्राइवर की नौकरी करते हैं। पुलिस पूछताछ की गई तो स्कूल के छात्रों ने बताया कि उनका गुरुवार को केमिस्ट्री का एग्जाम था। एग्जाम के बाद राहुल और उसके 4 दोस्त गांधीनगर के पार्क में चले गए। वहां बातचीत के दौरान राहुल ने साथ पढ़ने वाले एक किशोर से अपने 1200 रुपये लौटाने के लिए कहा। इसके बाद दोनों में विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि इस पर राहुल ने आरोपी क्लासमेट को थप्पड़ मार दिया। इस पर उसने राहुल पर चाकू से वार कर दिया। चाकू राहुल के सीने और गर्दन में लगा और वह जमीन पर गिर गया।

दोस्तों ने ही दी परिवार वालों की घटना की सूचना
चाकू से हमले के बाद आरोपी और अन्य दोस्तों ने ही इस मामले में राहुल के घायल होने की सूचना उनके पिता डिप्टी सिंह और परिवार के अन्य लोगों को दी। आरोपी उसे एक अस्पताल लेकर गए, जहां हालत गंभीर होने पर वह उसे दूसरे अस्पताल लेकर पहुंचे। इस दौरान चाकू मारने वाला किशोर वहां से फरार हो गया। राहुल के पिता देर शाम अस्पताल पहुंचे। बेटे की मौत होने पर उन्होंने सिहानी गेट थाने में 4 किशोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। थाना प्रभारी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने का आरोप एक किशोर पर है। अन्य साथियों की भूमिका की जांच की जा रही है।

हाई स्कूल में आए थे 90 फीसदी से ज्यादा मार्केस
राहुल के पिता डिप्टी सिंह ने बताया कि उनका बेटा पढ़ाई को लेकर गंभीर था। वह अपने परिवार से दूर रहकर पढ़ाई कर रहा था। उसे हाईस्कूल में 90 फीसदी से अधिक अंक आए थे। वह इंजीनियर बनना चाहता था।

स्कूल में चाकू लेकर जाने पर उठ रहे सवाल
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि राहुल से विवाद के बाद आरोपी ने अपनी जेब से चाकू निकाल कर हमला किया था। ऐसे में वह एग्जाम के दौरान साथ में चाकू लेकर स्कूल गया होगा। परिवार के लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या छात्र अपने साथ स्कूल में हथियार लेकर जाते हैं? ऐसे में स्कूल मैनेजमेंट पर सुरक्षा को लेकर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। पुलिस इस संबंध में भी जांच कर रही है।
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment