Nokia ने शाओमी और सैमसंग को छोड़ा पीछे, सॉफ्टवेयर अपडेट देने में बेस्ट

स्मार्टफोन्स को अपडेट देने के मामले में नोकिया सबसे आगे है। काउंटरपॉइंट रिसर्च ने हाल में कंपनियों द्वारा रेग्युलर इंटरवल पर डिवाइसेज को सॉफ्टवेयर और सिक्यॉरिटी अपडेट्स देने को लेकर एक सर्वे किया है। सर्वे में पाया गया कि नोकिया ने अपने 96% स्मार्टफोन्स को सही समय पर सॉफ्टवेयर और सिक्यॉरिटी अपडेट दिया है। सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद नोकिया के स्मार्टफोन बनाने वाली HMD Global डिवाइसेज तक सबसे तेजी से लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट पहुंचाने वाली कंपनी बन गई है।

यूजर्स की डिमांड है सॉफ्टवेयर अपडेट्स
आज से कुछ साल पहले तक स्मार्टफोन मेकर्स के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट्स प्राथमिकता नहीं होते थे, लेकिन बीते कुछ सालों में इसमें काफी बदलाव आया है। आज के समय में स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन को लंबे समय तक यूज करते हैं। ऐसे में कंपनियों के लिए अपने डिवाइसेज को समय-समय पर सॉफ्टवेयर अपडेट देना जरूरी हो गया है। दूसरी तरफ यूजर्स की भी अब डिमांड है कि कंपनी उनके डिवाइस के लिए तय समय पर सॉफ्टवेयर और सिक्यॉरिटी अपडेट रिलीज करती रहे।

साल 2013 से मिल रहे रेग्युलर अपडेट्स
अपडेट देने के मामले में नोकिया ने यूजर्स को पूरी तरह संतुष्ट किया है। बता दें कि नोकिया के 96 प्रतिशत स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर चलते हैं और 4 प्रतिशत ऐंड्रॉयड ऑरियो पर। साल 2013 से आखिर से ऐंड्रॉयड 9 पाई ओएस के साथ आने वाले सभी डिवाइसेज के लिए कंपनी ने रेग्युलर अपडेट जारी किया है।

सैमसंग से रहा करीबी मुकाबला
दूसरी कंपनियों की बात करें तो सैमसंग के 89%, शाओमी के 84%, हुवावे के 82% डिवाइस ऐंड्रॉयड पाई पर चलते हैं जिन्हें इन कंपनियों ने रेग्युलर इंटरवल पर अपडेट दिया है। वहीं लेनोवो अपने 43% ऐंड्रॉयड पाई स्मार्टफोन और ओप्पो अपने 35% ऐंड्रॉयड पाई ओएस पर चलने वाले स्मार्टफोन्स को अपडेट दिया।

वीवो के परफॉर्मेंस ने किया निराश
अपडेट देने के मामले में जो कंपनियां सबसे पीछ रहीं उनमें वीवो, एलजी, ऐल्काटेल और टेक्नो शामिल है। इसमें वीवो ने 18% , एलजी ने 16%, ऐल्काटेल ने 14% और टेक्नो ने 5% स्मार्टफोन्स को ही सॉफ्टवेयर और सिक्यॉरिटी अपडेट दिया।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment