9333 पदों पर भर्तियां, सैलरी 35 हजार

अगर आप भी सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो पश्चिम बंगाल में शानदार मौका सामने आया है। यहां 9333 पदों पर बंपर भर्तियां होने जा रही हैं। इन भर्तियों के संबंध में पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड (West Bengal Health Recruitment Board – WBHRB) ने अधिसूचना जारी की है।

ये भर्तियां किन पदों पर होंगी, आवेदन कब से कब तक और कैसे किए जाने हैं, शैक्षणिक योग्यता क्या चाहिए, आवेदन शुल्क क्या है.. ये सभी जानकारी आगे दी जा रही है। साथ ही अधिसूचना व आधिकारिक वेबसाइट के लिंक्स भी दिए जा रहे हैं।

​आवेदन की तारीखें
इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 मार्च 2020 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार 13 मार्च 2020 से लेकर 23 मार्च 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन ऑनलाइन माध्यम से पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही किए जाने हैं। वेबसाइट का लिंक आगे दिया गया है।

​आवेदन शुल्क
इस नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 210 रुपये शुल्क देना होगा।

इसके अलावा पश्चिम बंगाल के एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

उम्मीदवारों को पश्चिम बंगाल सरकार के गवर्नमेंट रिसीट पोर्टल सिस्टम (GRIPS) के जरिए पेमेंट करनी है।

​पदों की जानकारी
पद का नाम – स्टाफ नर्स

पदों की संख्या – 9333
आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि ये पद अभी अस्थायी हैं, लेकिन बाद में इन्हें स्थायी किया जा सकता है।

सैलरी – 34,136 व अन्य सुविधाएं

शैक्षणिक योग्यता
जेनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM), बेसिक व पोस्ट बेसिक बीएससी (BSc Nursing) कोर्स करने वाले अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं।

उम्र सीमा – इन पदों पर भर्ती पाने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से 39 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment