9.9 करोड़ साल पुराना डायनासोर का जीवाश्म, क्या हमिंग बर्ड से भी छोटे होते थे डायनासोर?

 
नई दिल्ली

हम जब भी डायनासोर के बारे में सोचते हैं तो कोई विशालकाय आकृति आंखों के सामने तैरने लगती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि डायनासोर न केवल विशाल होते थे बल्कि ऐसे डायनासोर भी थे जो कि हमिंग बर्ड से भी छोटे थे। म्यांमार में एक ऐसे डायनासोर की खोपड़ी मिली है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसकी कुल लंबाई 2 इंच ही रही होगी। खास बात ये है कि इस डायनासोर के मुंह में 100 दांत हैं।
आपके मन में यह बात भी जरूर आई होगी कि आखिर यह कंकाल कितना पुराना है और इतने दिन तक आखिर यह सुरक्षित कैसे रहा। यह जानना बेहद दिलचस्प भी है। वैज्ञानिकों के मुताबिक यह लगभग 9.9 करोड़ साल पुरानी डायनासोर की खोपड़ी है। अनुमान है कि यह पक्षी डायनासोर जब किसी पेड़ की डाल के नीचे रहा होगा तभी पेड़ से राल गिरी होगी और इसके नीचे वह दब गया होगा। दरअसल इसी राल की वजह से डायनासोर की खोपड़ी सुरक्षित बच गई।

वैज्ञानिकों का कहना है कि यह खोपड़ी इतनी सुरक्षित है कि लगता है डायनासोर की मौत अभी कल ही हुई हो। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि यह पक्षी डायनासोर था। इसको ओकुलुदेंताविस कौंग्रे नाम दिया गया है। इसका जबड़ा लंबा था और नुकीले दांत थे। इस डायनासोर की खोपड़ी में देखा जा सकता है कि उसकी आंखें दोनों तरफ थीं और बाहर को निकली हुई थीं।

चाइनीज अकैडमी ऑफ साइंस के एक पेपर में इसके बारे में विस्तार से बताया गया है। इसमें कहा गया है कि इससे पहले इस तरह के किसी जीव का अवशेष नहीं मिला है। शोधकर्ता ओ कोनोर के मुताबिक यह डायनासोर छोटे कीड़े मकोड़े खाता रहा होगा। यह हमिंग बर्ड से भी थोड़ा छोटा रहा होगा। आंखों के आकार से पता लगता है कि यह केवल दिन में ही देख सकता था।

इसकी खोपड़ी की हड्डियों की बनावट भी बहुत अलग है। पेपर में कहा गया है कि इस नई खोज के बाद एक बात स्पष्ट है कि हम अभी डायनासोर युग के बारे में बहुत कुछ नहीं जानते हैं। शोधकर्ता ने कहा कि इससे बहुत कुछ समझने में मदद मिलेगी डायनासोर के बारे में बहुत सारे भ्रम टूटेंगे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment