मध्य प्रदेश

9 विधाओं के लेखक और कलाधर्मी शिखर सम्मान से सम्मानित होंगे

भोपाल

मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग के शिखर सम्मानों की घोषणा की गई है। राज्य शासन ने 9 विधाओं के लिये वर्ष 2016 से 2018 तक के शिखर सम्मान घोषित कर दिये हैं। ये सम्मान हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, संस्कृत साहित्य, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय संगीत, रूपंकर कलाओं, नाटक, आदिवासी एवं लोक कलाएँ तथा दुर्लभ वाद्य वादन के क्षेत्र में दिये जाते हैं। सम्मान के लिए चयनित कलाकार, साहित्यकार को एक लाख की राशि, सम्मान पट्टिका एवं शॉल-श्रीफल प्रदान किया जाएगा।

सम्मानों के लिए राज्य शासन ने विधा-विशेषज्ञों की चयन समितियाँ गठित की थीं। समितियों की बैठक हाल ही में हुई। उल्लेखनीय है कि शिखर सम्मान केवल मध्यप्रदेश के कलाकारों और साहित्यकारों को ही दिया जाता है। शीघ्र ही भोपाल में आयोजित एक गरिमामय समारोह में यह सम्मान प्रदान किये जायेंगे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment