कम बजट में स्मार्टफोन खरीदना हो तो अब स्पेसिफिकेशंस और परफॉर्मेंस से समझौता करने की जरूरत नहीं है। यही वजह है कि मिडरेंज में कंपनियां बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस वाले डिवाइसेज उतार रही हैं और 8 जीबी रैम तक स्मूद गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए डिवाइसेज में मिल जाती है। अगर आप भी 8 जीबी तक रैम वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो रियलमी से लेकर ओप्पो तक कई ऑप्शंस मार्केट में मौजूद हैं। अगर आपको भी ऐसा ही एक स्मार्टफोन लेना है और आपका बजट 20,000 रुपये तक ही है तो ढेरों ऑप्शंस अवेलेबल हैं। आप इन टॉप स्मार्टफोन्स में से चुन सकते हैं,
Realme 2 Pro 128GB (कीमत: 12,999 रुपये)
फोन में 6.3 इंच के डिस्प्ले के अलावा स्नैपड्रैगन 660 AIE प्रोसेसर 8GB तक की रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। डिवाइस के रियर में 16MP+2MP का डुअल कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन में 3500mAh की बैटरी दी गई है। स्क्रीन में ड्यूड्रॉप डिजाइन दिया गया है जो बेहतर फुलस्क्रीन एक्सपीरियंस देता है।
Realme 5 Pro 128GB (कीमत: 13,999 रुपये)
रियलमी के इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुलव्यू 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास प्रटेक्शन के साथ दिया गया है। स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर वाले इस डिवाइस में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है। बात करें कैमरा की तो इसमें 48MP+8MP+2MP+2MP क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए भी डिवाइस में 16MP का कैमरा यूजर्स को मिलता है। डिवाइस में 4035mAh की बैटरी दी गई है।
Xiaomi Redmi Note 8 Pro (कीमत: 15,999 रुपये)
रेडमी नोट 8 प्रो में 6.53 इंच का फुल एचडी+ डॉट नॉच HDR डिस्प्ले दिया गया है। इसमें मीडियाटेक हीलियो G90T क्वॉड-कोर जीपीयू प्रोसेसर दिया गया है। फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।
Xiaomi Poco F1 (कीमत: 18,999 रुपये)
शाओमी के सबब्रैंड का यह डिवाइस लॉन्च होने के साथ ही छा गया है। इस रेंज के डिवाइसेज में यह अकेला फोन है जो फ्लैगशिप-ग्रेड प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 ऑफर कर रहा है। इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत वैसे तो 21,999 रुपये है, लेकिन यह फोन डिस्काउंट के साथ 19,999 रुपये में मिल रहा है। रियर में 12MP+5MP और फ्रंट में 20MP कैमरा के अलावा फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है।
Realme XT (कीमत: 18,999 रुपये)
Realme XT स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। इसके अलावा, फोन के बैक में 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर, 4,000mAh बैटरी, 128GB तक स्टोरेज और 8जीबी तक की रैम मिलती है।
Oppo A9 2020 (कीमत: 19,990 रुपये)
डिवाइस 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले डिजाइन के साथ आता है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.70 प्रतिशत है। ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड ColorOS 6 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाले इस फोन में ऑक्टा-कोर हीलियो पी70 एसओसी प्रोसेसर मौजूद है। ओप्पो A9 में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर देखने को मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। इसमें 4,020 mAh की बैटरी दी गई है।
Oppo R17 (कीमत: 19,990 रुपये)
Oppo R17 में 6.4 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले (1080×2280 पिक्सल) दी गई है। इसकी स्क्रीन टु बॉडी रेशियो 91.5 है। ड्यूल सिम वाला यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित कलर ओएस 5.2 पर रन करता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का कैमरा है। ओप्पो R17 प्रो में में 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है जो ओप्पो की सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करती है।