मध्य प्रदेश

85 आईएएस जाएंगे मिड टर्म टेÑनिंग, 60 पहले ही कम, 20 को आखिरी मौका

भोपाल
मध्यप्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का 439 अफसरों की कॉडर स्वीकृत है। हाल ही में दस आईएएस और मिले है। सात से आठ आईएएस पिछले पांच महीनों में रिटायर भी हुए है। केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात तीस आईएएस सहित लगभग साठ आईएएस की कमी चल रही है। दिसंबर में जब 85 अफसर ट्रेनिंग पर जाएंगे तो एक साथ 145 अफसरों की प्रदेश में कमी हो जाएगी।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2009 बैच के बीस आईएएस को दिसंबर में होने वाले 15वें चरण की फेज चार की मिड कैरियर टेÑनिंग के लिए आखिरी मौका है। यदि ये अभी प्रशिक्षण नहीं लेते है तो इनकी पदोन्नति प्रभावित होगी। एमपी के चार बैच के कुल 85 आईएएस अधिकारी इस प्रशिक्षण के लिए लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण अकादमी जाएंगे। इसमें कई जिलों के कलेक्टर भी शामिल रहेंगे। यह ट्रेनिंग लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी मसूरी में दो दिसंबर से 27 दिसंबर के बीच होना है। इसमें अफसरों को गुड गर्वनेंस और सरकारी योजनाओं के बेहतर मैदानी क्रियान्वयन के गुर सिखाए जाएंगे। अधिकारियों को प्रबंधन की बारीकिंया भी बताई जाएंगी और राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए भी प्रशिक्षित किया जाएगा।
2006 बैच के ये अफसर लेंगे प्रशिक्षण
अनिल सुचारी, माल सिंह भयेडिया।
2007 बैच के इन अफसरों को ट्रेनिंग
आरआर भोसले, राजेश कौल, ओपी श्रीवास्तव, अभय कुमार वर्मा, संजय गुप्ता, स्वाति मीणा नायक।
2008 बैच के ये अफसर जाएंगे प्रशिक्षण पर
छवि भारद्वाज, आइरिन सिंथिया, विकास नरवाल, भारत यादव, वी किरण गोपाल, नंदकुमारम, भावना वालिंबे, मनोज खत्री, गोपाल चंद्र डांड, दिलीप कुमार, उर्मिला शुक्ला, आलोक सिंह, ललित दाहिमा, वीरेन्द्र सिंह रावत।

2009 बैच के इन अफसरों की होगी ट्रेनिंग
आशीष कुमार, शैलबाला मार्टिन, राकेश श्रीवास्तव, वंदना वैद्य, अनुभा श्रीवास्तव, राकेश सिंह, प्रबल सिपाहा, शशिभूषण सिंह, सत्येन्द्र सिंह, मनीष सिंह, अमरपाल सिंह, तरुण पिथोड़े, सूफिया फारुखी वली,  अजय गुप्ता, प्रियंका दास, अभिषेक सिंह, प्रीति मैथिल, एस तेजस्वी नायक, अमित तोमर, श्रीकांत बनोठ।

2010 बैच के इन अफसरों को प्रशिक्षण
छोटे सिंह, अक्षय कुमार सिंह, दिनेश श्रीवास्तव, सपना निगम, दीपक कुमार सक्सेना, आरपीएस जादौन, संदीप कुमार माकिन, सुरेश कुमार, चंद्रशेखर वालिंबे, शीलेन्द्र सिंह, बसंत कुर्रे, मुजीबुररहमान खान, अनय द्विवेदी, तनवी सुंदरियाल, तरुण राठी, अभिजीत अग्रवाल, कर्मवीर शर्मा, कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, अनुराग चौधरी, भास्कर लक्षकार, आशीष सिंह।

2011 के इन अफसरों को मिलेगा प्रशिक्षण
संजीव श्रीवास्तव, दिनेश जैन, संजय कुमार मिश्रा, गिरीश शर्मा, शिवराज सिंह वर्मा, उमाशंकर भार्गव, गौतम सिंह, प्रीति जैन, उषा परमार, सरिता बाला ओम प्रजाप्रति, रविन्द्र कुमार चौधरी, चंद्रमौली शुक्ला, संजय कुमार, मनोज पुष्प, वीएस चौधरी कोसलानी, रुचिका चौहान, सौरव कुमार सुमन, विजय कुमार जे, हरजिंदर सिंह, बी विजयदत्ता, अनुग्रह पी, मोहित बुंदस।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment