8वीं पास के लिए 2500 पदों पर भर्तियां

अगर आपने 8वीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली है और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए बेहतरीन मौका सामने आया है। राजस्थान सरकार के होम गार्ड डिपार्टमेंट ने ऐसे उम्मीदवारों के लिए 2500 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। ये भर्तियां डिस्ट्रिक ट्रेनिंग सेंटर्स, सब सेंटर्स और गृह रक्षा दल में होने जा रही हैं।

इस नौकरी के लिए आवेदन कैसे और कब के कब तक किए जाने हैं, चयन की प्रक्रिया क्या है, ये सभी जानकारियां आपको यहां दी जा रही हैं। साथ ही आवेदन और नोटिफिकेशन के लिंक्स भी आगे दिए जा रहे हैं।

पद का नाम – स्वयं सेवक

पदों की संख्या – 2500
आवेदन की तारीख – आवेदन की प्रक्रिया 7 अप्रैल से शुरू होने वाली है। इच्छुक उम्मीदवार 7 अप्रैल 2020 से लेकर 6 मई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन – आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाने हैं। इसके लिए आपको राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर अपनी एसएसओ आईडी बनानी होगी।

उम्र सीमा – इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क – सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है। एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और एमबीसी के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है।
शैक्षणिक योग्यता – स्वयं सेवक के पदों पर भर्ती के योग्य होने के लिए उम्मीदवारों का 8वीं पास होना जरूरी है।

चयन प्रक्रिया – इन पदों के लिए फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) और स्पेशल एबिलिटी के आधार पर चयन किया जाएगा।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment