पटना
बिहार भर के 72 हजार स्कूलों के नियोजित शिक्षक राजधानी पटना में धरना दे रहे हैं। इसमें प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षक शामिल हैं। यह धरना गर्दनीबाग स्थिति धरना स्थल के पास स्टेडियम में दिया जा रहा है। टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मार्कण्डेय पाठक ने बुधवार को बताया कि पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार ही धरना होगा। प्रदेश भर के शिक्षक राजधानी पटना में जुट गए हैं।
बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट ने पांच सितंबर को विभिन्न शिक्षक संघों द्वारा आहुत हड़ताल का समर्थन किया है। महासंघ ने कहा है कि राज्य के लाखों शिक्षकों द्वारा शिक्षक दिवस पर वेदना प्रकट करना राज्य सरकार के लिए ठीक नहीं है। शिक्षा विभाग द्वारा हड़ताल को जबरन समाप्त करने की कोशिश अलोकतांत्रिक है। शिक्षक प्रतिनिधियों से वार्ता के बदले उक्त तिथि को उपस्थित रहने एवं गांधी मैदान आवंटित नहीं करने की कार्रवाई गलत है। महासंघ के महासचिव प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से मांग की है कि शिक्षकों की जायज मांगों पर सकारात्मक निर्णय लें।