खेल

70 के दशक वाली विंडीज से हमारी तुलना जल्दबाजी: विराट कोहली

कोलकाता 
विराट कोहली ने बांग्लादेश से पिंक बॉल टेस्ट जीतने के बाद कहा कि उनकी कप्तानी वाली भारतीय टीम की तुलना 1970 के दशक वाली वेस्ट इंडीज के साथ करना जल्दबाजी होगी। भारत ने यहां इडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए अपने पहले डे-नाइट टेस्ट में रविवार को बांग्लादेश को पारी और 46 रनों से हरा दिया। यह भारत की पारी के अंतर से लगातार चौथी जीत है और वह ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। कप्तान के रूप में विराट कोहली की यह 33वीं जीत है। इसके साथ भारत ने दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। उसने इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से हराया था। घर में भारत की यह लगातार 12वीं सीरीज जीत है और उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 

वेस्ट इंडीज की टीम भी 1970 से 1980 तक अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थी और अब भारत भी उसी फॉर्म में है। कोहली ने मैच के बाद कहा कि यह सवाल उनसे 7 साल बाद पूछा जाना चाहिए ना कि 7 मैचों के बाद। कोहली ने यहां आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं केवल इतना ही कह सकता हूं कि इस समय हम अपने खेल में टॉप पर हैं। आप केवल 7 मैचों के बाद ही टीम के दबदबे का आंकलन नहीं कर सकते। आप वेस्ट इंडीज की टीम की बात कर रहे हैं, जिन्होंने 15 वर्षों तक अपना दबदबा कायम रखा।' उन्होंने हंसते हुए कहा, 'आप मुझसे यह सवाल संन्यास के समय पूछ सकते हैं। हां, आप 7 साल बाद यह सवाल यह पूछ सकते हैं, ना कि सात मैचों के बाद।' कोहली ने कहा कि अब सोच बदल गई है और वे अब विश्व में किसी भी टीम को हरा सकते हैं। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment